लक्ष्मी ना रहें उसके घर, जो करता यह 10 कार्य: देवीभागवत
देवीभागवत में भगवान ने स्वयं कहा है कि जो व्यक्ति निम्न दस कार्यों को करता है उसके घर से भगवती लक्ष्मी रूठकर चली जाती हैं।
ये तथ्य वैज्ञानिक चिंतन से भी स्पष्ट हैं।
इन कार्यों को करने वाले लोगों पर विभिन्न रोगों का आक्रमण होता रहता है, जिसके कारण उनके स्वास्थ्य की तो हानि होती ही रहती है उसकी चिकित्सा में धन की भारी क्षति होनी -ही -होनी है।

इतना ही नहीं ,रोगी के साथ-साथ उसका पूरा परिवार चिंताग्रस्त, मानसिक तनावयुक्त और अव्यवस्थित होजा ता है, जिसका सीधा प्रभाव कमाई हुई सम्पत्ति का नाश और आगे की आमदनी में कमी के रूप में सामने आता है।
धीरे- धीरे परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है एवं वह गरीबी की ओर अग्रसर हो जाता है अतः सुख चाहने वाले बुद्धिमान व्यक्ति को निम्न दस कार्यों को करने से निश्चित ही बचाना चाहिए :–
१ —— सूर्योदय के समय भोजन नहीं करना चाहिए
२. —— दिन में मैथुन नहीं करना चाहिए
३. —— नखों से शरीर के किसी भी अंग पर बाजा जैसा नहीं बजाना चाहिए
४. —– नखों से घास – फूस और खी लकड़ी आदि नहीं तोड़ना चाहिए
५ . —— नखों से पृथ्वी को कुरेदना नहीं चाहिए
६ . —— दिन में सोना नहीं चाहिए
७. —— नंगा होकर नहीं सोना चाहिए
८ . —— भींगे पैर नहीं सोना चाहिए
९ . —— सिर में हाथ से लगानेके बाद उसी हाथ से शरीर के दूसरे अंगों को नहीं छूना चाहिए
१०. —- हरदम बेकार की बातें नहीं और व्यंग- परिहास आदि नहीं करना चाहिए।
सनातम अमृत मोबाइल एप्प आपके लिए लाया है: (एंड्राइड मोबाइल एप्प को कृपया अपने मोबाइल के प्लेस्टोर (Play Store) में जाकर Sanatan Amrit खोजें और एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें.)
– चालीसा, भजन व मंत्र संग्रह, दैनिक, मासिक एवं वार्षिक पंचांग
– ज्योतिष एवं कुंडली दोष निवारण
– दैनिक राशिफल
– वास्तु शास्त्र एवं गृह दोष निवारण
– व्रत एवं त्यौहार कैलेंडर
– चार वेद, 18 पुराण,
– 108 उपनिषद का निचोड़
– गीता, रामायण की कथाएं
– श्रीराम शलाका प्रशनावली (कठिन समय में आपका सहायक)
– वेद-पुराण की कथाओं का भंडार
—- हमारी मंडली छोटी है, पर हमने हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार का बड़ा जिम्मा उठा रखा है. आप भी इस काम में हमारे साथ आयें एवं अपने अधिक से अधिक मित्रों, WhatsApp ग्रुप्स, पेज एवं अन्य तरीके से लोगों को शेयर करें.
—– एप्प में उचित सुधार के लिए हमें पत्र लिखने का प्रावधान एप्लीकेशन के पहले पेज पर हैं.
सनातम अमृत एक मोबाइल एप्प भर नहीं है, प्रभुभक्तों द्वारा श्रीचरणों में समर्पित श्रद्धा के कुछ पुष्प हैं.
—– सनातन अमृत एंड्राइड मोबाइल एप्प को कृपया अपने मोबाइल के प्लेस्टोर (Play Store) में जाकर Sanatan Amrit खोजें और एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें.
संकलन एवं संपादन: ज्योतिष विशेषज्ञ श्री सिद्धिनाथ.
(ज्योतिषीजी जी बिहार प्रसाशनिक सेवा से सेवा निवृत होने के बाद मानव कल्याण के लिए ज्योतिष परामर्श देते हैं. केवल अत्यंत जरुरी कार्य अथवा परेशानी के लिए संपर्क करें.)
+91-9431726837
nath.siddhijha@gmail.com